AAJ SE TERI (Padman) – Song Lyrics

AAJ SE TERI (Padman) – Song Lyrics

आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गई
आज से मेरा घर तेरा हो गया
आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गई
आज से मेरा घर तेरा हो गया
आज से मेरी सारी खुशियाँ तेरी हो गई
आज से तेरा गम मेरा हो गया
ओ, तेरे कांधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया
ओ, मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ, मेरी खुशियों का समन्दर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया
तेरे माथे
तेरे माथे के कुमकुम को मैं तिलक लगा के घूमूँगा
तेरी बाली की छुन-छुन को मैं दिल से लगा के झूमूँगा
मेरी छोटी सी भूलों को तू नदिया में बहा देना
तेरे जूड़े के फूलों को मैं अपनी shirt में पहनूँगा
बस मेरे लिए तू माल पुए कभी-कभी बना देना
आज से मेरी सारी रतियाँ तेरी हो गई
आज से तेरा दिन मेरा हो गया
ओ, तेरे कांधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया
ओ, मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ, मेरी खुशियों का समन्दर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया
तू माँगे सर्दी में अमियाँ, जो माँगे गर्मी में मुंगफलियाँ
तू बारिश में अगर कह दे, “जा मेरे लिए तू धूप खिला”
तो मैं सूरज
तो मैं सूरज को झटक दूँगा, तो मैं सावन को गटक लूँगा
तो सारे तारों संग चंदा मैं तेरी गोद में रख दूँगा
बस मेरे लिए तू खिल के कभी मुस्कुरा देना
आज से मेरी सारी सदियाँ तेरी हो गयी
आज से तेरा पल मेरा हो गया
ओ, तेरे कांधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया
ओ, मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ, मेरी खुशियों का समन्दर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया
TRANSLATE TO ENGLISH

0 Shares:
You May Also Like