Ehsan Tera Hoga Mujh Par (Junglee 1961) – Song Lyrics

Ehsan Tera Hoga Mujh Par (Junglee 1961) – Song Lyrics

एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
तुमने मुझको हसना सिखाया
तुमने मुझको हसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
रोने कहोगे रो लेंगे अब
आँसू का हमारे गम ना करो
वो बहते है तो बहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
चाहे बना दो चाहे मिटा दो
चाहे बना दो चाहे मिटा दो
मर भी गये तो देंगे दूवाएँ
मर भी गये तो देंगे दूवाएँ
उड़ उड़ के कहेगी खाक सनम
ये दर्द ए मोहब्बत सहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर

0 Shares:
You May Also Like