Pehla Pyaar (Kabir Singh) – Song Lyrics

Pehla Pyaar (Kabir Singh) – Song Lyrics

बातें ज़रूरी हैं, तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी, ये जो तेरी-मेरी दूरी
हम्म, बातें ज़रूरी हैं, तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी, ये जो तेरी-मेरी दूरी
झूठी हैं वो राहें सारी दुनिया की
इश्क़ जहाँ ना चले
तेरा होना, मेरा होना
क्या होना, अगर ना दोनों मिले?
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
वो शहर बड़े होंगे बोरियत भरे
रहता नहीं जिनमें तू संग मेरे, ख़बर तुझे भी है ये
रौनकें सभी होती तेरे होने से
तेरे बिना तनहा कोई क्या करे?
ऐसे सभी शहरों पे मुझको तरस है आता बड़ा
तेरे लिए मैं ना जहाँ खड़ा
मीलों का हो, सालों का हो, चाहे वो
सफ़र की परवाह नहीं
तू है जहाँ, मैंने वहाँ होना है
पहुँच है जाना वहीं
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
जीते-जी तो जीतेगा ना ये फ़ासला, है पता
साँसें चलें तेरी तरफ़ जैसे चले रास्ता
मेरा है तू, तू है ख़लिश या है खुशी, या ख़ता
तेरे सिवा मेरा यहाँ से ना कोई वास्ता

0 Shares:
You May Also Like